UP में फिर बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप! पिछले 24 घंटे में 193 नए मामले, कुल एक्टिव केस 1621

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 May, 2022 02:55 PM

corona outbreak started increasing again in up 193 new cases in last 24 hours

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद के बाद कोरोना का प्रकोप अब लखनऊ, मेरठ और कानपुर में भी बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 193 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1621 हो गयी है।

लखनऊ: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद के बाद कोरोना का प्रकोप अब लखनऊ, मेरठ और कानपुर में भी बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 193 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1621 हो गयी है।       


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय टीम-9 की बैठक में कहा कि ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1621 एक्टिव केस हैं। इसमें 1556 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। अप्रैल माह के बीच से एनसीआर व कुछ अन्य जिलों में केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 193 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें, गौतमबुद्ध नगर में 66, गाजियाबाद में 36, लखनऊ में 21, मेरठ में 18 और कानपुर नगर में 17 नए केस शामिल हैं। इसी अवधि 159 लोग स्वस्थ भी हुए। जिन जिलों में केस अधिक मिल रहे हैं वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दिया है। टेस्ट की संख्या बढ़ाये जाने की जरूरत है। जीनोम सिक्वेंसिंग का काम सतत जारी रखें।      

उन्होंने कहा कि अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 50 लाख डोज लगाई जा चुकी है जबकि 11 करोड़ 15 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 88.72 फीसदी वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15 से 17 आयु वर्ग में 95.3 प्रतिशत से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 67 फीसदी से किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग में 63 प्रतिशत से अधिक बच्चे टीकाकवर पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं/सेवाओं की सहज उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री अयोग्य मेले' सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। रविवार को लगभग 1.63 लाख लोगों ने आरोग्य मेले का लाभ उठाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले आरोग्य मेलों से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराया जाए।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!