पूर्व विधायक संगीत सोम का विवादित बयान, बोले– अखिलेश ने आतंकियों को दी थी AK-47; 2012 के मामले में कोर्ट में हुए पेश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Apr, 2025 04:39 PM

controversial statement of sangeet som akhilesh had given ak 47 to terrorists

सहारनपुर में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव की सरकार ने आतंकियों को AK-47...

Saharanpur News, (रामकुमार पुंडीर): सहारनपुर में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव की सरकार ने आतंकियों को AK-47 दी थी। संगीत सोम ने कहा कि 2012 में जब यूपी में "मुगलिया सरकार" थी, यानी अखिलेश यादव की सरकार, तब पुलिस से AK-47 छीन ली गई थी। देवबंद के मीरपुर गांव में हुई महापंचायत उसी घटना के विरोध में बुलाई गई थी।
PunjabKesari
‘अखिलेश की सरकार आतंकियों को संरक्षण देती थी’
उन्होंने कहा कि इस पंचायत में सिर्फ बच्चे शामिल थे, लेकिन तब की सरकार ने उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया था। सोम ने कोर्ट में पेशी की वजह इसी मामले को बताया। उन्होंने कहा, "अगर एक एसपी की AK-47 छीनी गई थी, तो वो आखिर कहां गई? मैं गारंटी से कहता हूं कि अखिलेश यादव ने वह AK-47 आतंकियों को दे दी होगी।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश की सरकार आतंकियों का समर्थन करती थी और उन्हें संरक्षण देती थी।
PunjabKesari
‘हर सनातनी राणा सांगा का अपमान सहन नहीं करेगा’
इस दौरान वक्फ बोर्ड को लेकर भी संगीत सोम ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "वक्फ बोर्ड कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि एक गिरोह चला रहा है। जो नया कानून आया है, उससे गरीब मुसलमानों को भी न्याय मिलेगा। राणा सांगा पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर भी संगीत सोम ने अखिलेश यादव को घेरा। उन्होंने कहा, "रामजीलाल सुमन का नाम बेवजह उछाला जा रहा है, असली बयान तो अखिलेश यादव का है। अखिलेश को समझना चाहिए कि राणा सांगा पर टिप्पणी करना उन्हें बहुत भारी पड़ेगा। इस देश का हर सनातनी राणा सांगा का अपमान सहन नहीं करेगा। अखिलेश को इसका सबक सिखाया जाएगा और माफी भी उन्हीं को मांगनी पड़ेगी।

सपा नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है… BJP
रामगोपाल यादव की सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी पर संगीत सोम ने कहा, ''अगर आंदोलन किया तो आंदोलनकारियों को सनातनियों की ताकत का सामना करना पड़ेगा। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाएगा। सपा नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है, उनमें औरंगजेब जैसे आक्रांताओं की आत्मा प्रवेश कर चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!