mahakumb

कोरोना केसों में लगातार इजाफा, UP में मिले 319 नए मरीज...मॉक ड्रिल का जायजा लेने के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक आज

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Apr, 2023 09:50 AM

continuous increase in corona

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 319 नए मरीज मिले है। जिसके बाद राज्य में अब कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 1192 हो गई है। वहीं, 151...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 319 नए मरीज मिले है। जिसके बाद राज्य में अब कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 1192 हो गई है। वहीं, 151 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना  स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा रहा है। इसी को लेकर आज यानी सोमवार को नोडल अधिकारियों की बैठक होगी जो मॉक ड्रिल का जायजा लेंगे।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 319 नए रोगी मिले हैं। करीब पांच महीने बाद एक दिन में इतने अधिक मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 66 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 62, गाजियाबाद में 48, गोरखपुर में 10, आगरा में नौ, प्रयागराज में 8 और वाराणसी में 7 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब गौतमबुद्ध नगर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 298 हो गई है। इसी तरह लखनऊ में 222 और गाजियाबाद में 145 मरीज हो गए हैं। पूरे प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1192 हो गई है।

यह भी पढ़ेंः पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी की संसद सदस्यता भाजपा ने कराई समाप्त

PunjabKesari

कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते 11 और 12 अप्रैल को सभी प्रदेश के सभी जिलों में मॉक ड्रिल होगी। इसके लिए आज नोडल अधिकारियों की बैठक होगी। यह नोडल अधिकारी हर जिले में जाकर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार की गई रणनीतियों और प्रबंधनों का जायजा लेंगे। यह नोडल अधिकारी शासन की और से भेजे जाएंगे। इन अधिकारियों की तरफ से कोविड की स्थित की समीक्षा की जाएगी और मॉड ड्रिल के दौरान देखी जाने वाली व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। ये अधिकारी ऑक्सीजन प्लांट, दवाओं की व्यवस्था, वार्ड, मैन पावर आदि का आकलन करेंगे। सभी जिलों का जायजा लेने के बाद यह शासन को इसकी रिपोर्ट सौंप देंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!