कांग्रेस नेता अजय राय बोले- ‘गंगा यात्रा' जन समस्याओं को भुलाने की कोशिश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 29 Jan, 2020 05:48 PM

congress leader ajay rai said   ganga yatra  attempts to

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर ‘गंगा यात्रा'' के बहाने जन समस्याओं को भुलाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता सच्चाई जानती है तथा अब वह उनके झांसे में नहीं आने वाली है...

वाराणसीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर ‘गंगा यात्रा' के बहाने जन समस्याओं को भुलाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता सच्चाई जानती है तथा अब वह उनके झांसे में नहीं आने वाली है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि देश में नागरिकता (संशोधन) कानून पर भरमाने के सरकारी अभियान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ‘गंगा यात्रा' बुनियादी जनसमस्याओं से जनमत को भरमाने के ‘इवेन्ट मैनेजमेंट का नया संस्करण' है। उन्होंने कहा कि जिस गंगा में ढाई दर्जन से ज्यादा गंदे नाले वाराणसी में ही उत्सर्जित होना सच्चाई है, उसे लेकर जनता के पैसे से जनता को ही भरमाने का सरकारी अभियान बेहद ‘शर्मनाक' है।

पूर्व विधायक राय ने गंगा यात्रा के सफल होने के भाजपा नेताओं के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सच्चायी यह है कि गंगा यात्रा को लेकर जनता में न तो उत्साह है और न आकर्षण। सत्ता की धौंस में स्कूली बच्चों को मंत्रियों के स्वागत में हर जगह खड़ा रखा जा रहा है। जीवन की मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे आम लोग अब ऐसी सरकारी राजनीतिक ‘ब्रैडिंग' की ‘प्रोपोगंडा राजनीति' के भाजपाई हथकंडों ऊबने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि किसान की धान की फसल तो एक हजार रुपये कुन्तल में भी नहीं बिक पा रही है। सरकारी क्रय केन्द्रों ने जहां ठीक से काम नहीं किया, वहीं उनको गत वर्ष से एक महीना पहले ही बंद करने की घोषणा हो गई। बरसात में पकी फसल फंसने से भारी नुकसान हुआ, लेकिन कथित तौर पर ‘प्रीमियम' हड़प रही बीमा कंपनियों ने भी किसानों की सूध नहीं ली।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का कोई मंत्री किसानों की फसल संबंधी समस्याओं को लेकर बात करने उनके बीच नहीं गया और अब वे एक बार फिर गंगा को लेकर सफेद झूठ परोसने सैर पर निकले हैं। मंसूबा केवल यही है कि आर्थिक समस्या और मंहगाई की मार जैसे मुद्दों पर चर्चा न हो और लोग मतिभ्रम का शिकार बने रहें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!