'उपचुनाव में सभी 10 सीट जीतेगा कांग्रेस गठबंधन', लखनऊ में बोले सचिन पायलट, भाजपा पर बोला हमला

Edited By Imran,Updated: 21 Aug, 2024 06:31 PM

congress alliance will win all 10 seats in the by elections

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने कोलकाता कांड से लेकर भारत बंद, यूपी उपचुनाव और अन्य तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। कोलकाता में हुए डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले में पायलट ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सरकार को सख्त...

लखनऊ: लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने कोलकाता कांड से लेकर भारत बंद, यूपी उपचुनाव और अन्य तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। कोलकाता में हुए डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले में पायलट ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।  रेप चाहे कोलकाता में हो या अन्य जगहों पर हो, किसी दोषी को बख्शना नहीं चाहिए। 

इस दौरान सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी और 'इंडिया' गठबंधन सभी 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसे जीतेगी भी। साथ ही बाकी जो अन्य चार राज्यों में उपचुनाव होने हैं उसपर पायलट ने कहा कि चारों के चारों राज्यों में हमारा गठबंधन चुनाव जीतेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन एक भी राज्य में उपचुनवा नहीं जीतेगा। भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्र और एक चुनाव की बात करती है लेकिन वह चार राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करा सकती।

सचिन पायलट ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव के मानसून ऑफर पर कहा कि आपसी झगड़े (बीजेपी के) में उत्तर प्रदेश की जनता का नुकसान होता है। जनता को झेलना पड़ता है। पायलट के मुताबिक, भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त की बात करती है लेकिन जब उनके लोग करप्शन करते हैं तो जांच ही नहीं करते।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!