Edited By Ramkesh,Updated: 27 Aug, 2020 01:25 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में एक छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में एक छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका के तहत कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की और कहा कि राज्य सरकार इस प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करा अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी।