बोर्ड परीक्षाओं को लेकर CM योगी सख्त, परीक्षा के दौरान नकल किया तो लगेगा NSA

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 14 Feb, 2023 03:59 PM

cm yogi strict about the board exams to be held from february 16

लखनऊ : 16 फरवरी से प्रदेश में शुरु होने जा रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद Uttar Pradesh Board of Secondary Education की बोर्ड परीक्षाओं board exams को लेकर CM योगी ने आज उच्च स्तरीय बैठक high level meeting में कई कड़े फैसले लिए है।

लखनऊ : 16 फरवरी से प्रदेश में शुरु होने जा रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद Uttar Pradesh Board of Secondary Education की बोर्ड परीक्षाओं board exams को लेकर CM योगी ने आज उच्च स्तरीय बैठक high level meeting में कई कड़े फैसले लिए है। सूबे में नकल विहीन परीक्षा mock test कराने के अपने संकल्प Resolution को लेकर उन्होंने कई कड़े कदम उठाए हैं। इनमें सबसे बड़ा कदम यह है कि परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर आरोपियों पर NSA की कार्रवाई action हो सकती है। साथ ही नकल में शामिल कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की जाएगी।  

PunjabKesari

परीक्षा में बाधा डालने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath ने यूपी बोर्ड U.P Board की परीक्षाओं को लेकर पहली बार अधिकारियों को आदेश दिया कि जिलाधिकारियों की ओर से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट Static Magistrate and Sector Magistrate को नियुक्त Appointed किया जाएगा। वह परीक्षा खत्म होने के बाद जिलाधिकारी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट करेंगे, ताकि प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी हो सके। वहीं एग्जाम की कॉपियों की सख्त निगरानी के लिए पहली बार प्रधानाचार्य कक्ष से अलग स्ट्रांग रूम बनाया जाए। साथ ही कॉपियों को डबल लॉक अलमारी में रखा जाए और उसकी मॉनिटरिंग 24 घंटे सीसीटीवी से की जाए। सभी जिलों में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के बाद एग्जाम से पहले उनका सख्ती से प्रशिक्षण किया जाए। इसके साथ ही जिला में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों का भी प्रशिक्षण किया जाए। वहीं परीक्षा में बाधा डालने व व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्ति कुर्क की जाए।

PunjabKesari

हर केंद्र पर बनेगा स्ट्रांग रूम  
सीएम योगी ने निर्देश दिये कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए प्रधानाचार्य कक्ष की जगह एक अलग से स्ट्रांग रूम strong room बनाया जाए। उनकी सीसीटीवी से निगरानी के साथ दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों की 24 घंटे तैनाती की जाए। परीक्षा केंद्रों पर वॉयस से लैस सीसीटीवी, डीवीआर, राउटर डिवाइस और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाए जाएं। वहीं जिला मुख्यालय के डबल लॉक स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्रों के सील्ड बॉक्स को बंद गाड़ी में परीक्षा केंद्रों के डबल लॉक अलमारी में रखने के दौरान तीन सदस्य केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के सामने उसे सील किया जाए। साथ ही प्रश्नपत्र खोलते समय भी तीनों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान किसी के अनुपस्थित रहने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ऐसी स्थिति में प्रश्न पत्र को खोलते समय जिलाधिकारी या फिर अपर जिलाधिकारी की अनुमति जरूरी होगी।  

PunjabKesari

करीब 59 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें हाई स्कूल के 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थी शामिल हैं जबकि इंटरमीडिएट के 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं एग्जाम के लिए प्रदेश में 8 हजार सात सौ 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 540 राजकीय, 3523 सवित्त और 4690 वित्तविहीन कॉलेज शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!