वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने संत रविदास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Aug, 2019 04:50 PM

cm yogi reached varanasi garlanded the statue of sant ravidas

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां संत रविदास मंदिर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की। अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के आखिरी दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान योगी ने भैंसासुर...

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां संत रविदास मंदिर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की। अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के आखिरी दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान योगी ने भैंसासुर घाट स्थित ऐतिहासिक संत रविदास मंदिर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें याद किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री गुरुवार रात विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बाबा काल भैरव जाकर विधिविधान से दर्शन-पूजन किया था। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये थे।

योगी ने गुरुवार शाम यहां की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करने आये थे। सकिर्ट हाउस में आला अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विकास परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा देर रात तक स्थलीय निरीक्षण किया।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!