बाल यौन शोषण केसः पत्नी की उपस्थिति में बच्चों संग ग्रुप सेक्स करता था दरिंदा JE रामभवन

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 25 Feb, 2021 10:43 AM

child abuse case je rambhavan group abuse with children in presence of wife

चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में दरिंदे जेई रामभवन की दरिंदगी की दास्तां लंबी होती जा रही है। जहां बच्चों संग हैवानियत की एक के बाद एक नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। इस

चित्रकूटः चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में दरिंदे जेई रामभवन की दरिंदगी की दास्तां लंबी होती जा रही है। जहां बच्चों संग हैवानियत की एक के बाद एक नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। इस केस में जब तीसरे आरोपित को रिमांड में लेकर सीबीआई ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित जेई रामभवन ग्रुप सेक्स करता था, जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल रहती थी। इस बाबत सीबीआई आगे भी जांच कर रही है।

बता दें कि सीबीआई ने अब तक इस मामले में जेई रामभवन, उसकी पत्नी दुर्गावती व दिल्ली के एक व्यक्ति को आरोपित किया है। मामले की छानबीन के लिए सीबीआई ने दिल्ली से पकड़े गए आरोपित को रिमांड में लिया था। काफी कुछ साक्ष्य भी सीबीआई के हाथ लगे है। सीबीआई इस पूरे मामले की बारीकी के साथ शुरूआत से ही छानबीन में जुटी है। जेई व उसकी पत्नी के खिलाफ सीबीआई ने काफी साक्ष्य जुटा लिए थे। वहीं सीबीआइ अभी और भी केस दर्ज कर सकती है सीबीआइ के सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं जिसमें चित्रकूट समेत दिल्ली व दूसरे जिले के हैं।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!