PM के वाराणसी दौरे की तैयारी में जुटे सफाईकर्मी को कार ने मारी टक्कर, मौत

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Feb, 2020 06:07 PM

car collides with a collision preparing for pm s varanasi tour death

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 को वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं। जिस वजह से साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है।  बाबतपुर की सफाई में लगे...

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 को वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं। जिस वजह से साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है।  बाबतपुर की सफाई में लगे सफाईकर्मी को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

बता दें कि शहर के प्रसादपुर के रहने वाले राजाराम(40) बाबतपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी में सफाई के लिए लगे हुए थे। शाम को बाबतपुर स्थित केजे इंटरनेशनल होटल और संजय मोटल्स के बीच में कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार सवार मौके से फरार हो गया। कार बनारस की ओर से आ रही थी। सफाई कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद साथी सफाई कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया।

इसके बाद मौके पर पहुंचकर सफाईकर्मियों ने सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने शव को वहां से उठाने से मना कर दिया है। उनकी मांग है कि DM वहां आएं, सफाई कर्मी को मुआवजा दिया जाए। साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मौके पर फूलपुर SO सनवर और अली बाबतपुर चौकी इंचार्ज अरविंद यादव अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!