Edited By Ramkesh,Updated: 05 Jul, 2025 08:22 PM

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट करके कहा सूचना विभाग के 1700 करोड़ के बजट का दबाव है मीडिया रोज हमारे विरुद्ध में लिख रहा है। मंत्री ने फेसबुक पर पोस्ट कर यूपी के सूचना विभाग पर तल्ख टिप्पणी करते हुए खुद के विरुद्ध साजिश...
लखनऊ: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट करके कहा सूचना विभाग के 1700 करोड़ के बजट का दबाव है मीडिया रोज हमारे विरुद्ध में लिख रहा है। मंत्री ने फेसबुक पर पोस्ट कर यूपी के सूचना विभाग पर तल्ख टिप्पणी करते हुए खुद के विरुद्ध साजिश रचने आरोप का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 1700 करोड़ के बजट का सही उपयोग करना हो तो रोज-रोज आधारहीन और राजनीतिक रूप से अमृत नेताओं के बयानों और झूठी सूचनाओं का गुलाम मत बनिए एक दिन में झंझट ही खत्म करिए।
दरअसल, अपना दल एस के नेताओं ने बगावत कर अपना मोर्चा बनाया है। उन्होंने आशीष पटेल पर लगाए गंभीर आरोप लगाए उसके बाद अब आशीष पटेल ने पलटवार करते हुए फेसबुक पर किया पोस्ट पूरे घटनाक्रम के लिए यूपी के सूचना विभाग को जिम्मेदार बताया है। बड़ा सवाल क्या भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल अपना दल एस के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। क्या? आखिर सरकार में कैबिनेट मंत्री पद पर आसीन आशीष पटेल यूपी के सूचना विभाग पर क्यों कर रहे तल्ख टिप्पणी ।