Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Dec, 2023 10:20 AM
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में महज 3000 रुपए के विवाद में दोस्त ने अपने ही दोस्त को सरेआम बेरहमी से चाकू से गोद डाला। दोस्त की हत्या कर हत्यारोपी चाकू...
(वरुण शर्मा) Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में महज 3000 रुपए के विवाद में दोस्त ने अपने ही दोस्त को सरेआम बेरहमी से चाकू से गोद डाला। दोस्त की हत्या कर हत्यारोपी चाकू लहराता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
2 दिन पूर्व हुआ था फैसला, फिर भी कर दी हत्या
खुर्जा के तरीनान मोहल्ला निवासी समीर सोमवार दोपहर बाद अपने घर जा रहा था। बताया है कि समीर का उसके ही दोस्त से महज 3000 रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया की समीर को उसके ही दोस्त ने सरेआम बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डाले। हमलावर दोस्त ने समीर की गर्दन, पेट में चाकू से कई वार किए और चाकू लहराता हुआ फरार हो गया। समीर लहूलुहान अवस्था में सड़क पर तड़पता रहा। समीर को सड़क पर तड़पता देख स्थानीय लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। मोहल्ले वासियों और पुलिस ने समीर को घायल अवस्था में खुर्जा के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। समीर की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
सरेआम हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में फैली सनसनी
समीर के भाई अमन ने पुलिस को बताया कि समीर का उसके दोस्त से दो दिन पहले भी 3000 रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसका दोनो के बीच फैसला भी हो गया था। मामले को लेकर खुर्जा कोतवाली नगर में भी तहरीर दी थी। मगर खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था । खुर्जा के सीओ वरुण सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि दिनदहाड़े सरेआम हुई हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।