Edited By ,Updated: 18 Jun, 2016 10:35 PM

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले माधोटांडा के एक गांव से ब्लैकमील करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले माधोटांडा के एक गांव से ब्लैकमील करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शिशिर नाम मोबाइल चलाने वाले शख्स ने एक युवती की तस्वीरों को वीडियो मिक्सिंग के जरिए पोर्न फिल्म में तब्दील कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
वायरल हुई वीडियो का मैसेज कुछ दिनों बाद युवती के भाई के पास पहुंचा। अपनी बहन की मोबाइल पर न्यूड तस्वीरें और वीडियो देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बाद में उसने अपनी बहन से पूछताछ की और पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। युवती ने बयान में बताया कि शिशिर ने उससे मोबाइल ठीक करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा। जब कुछ दिन बाद युवती उसके पास अपना मोबाइल लेने पहुंची तो शिशिर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। युवती के विरोध करने के बाद शिखिर ने ऐसे घटिया काम को अंजाम दिया।