mahakumb

Ayodhya News: अयोध्या में श्रद्धालुओं की नाव पलटी, एक युवती लापता

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Aug, 2024 08:24 PM

boat of devotees capsized in ayodhya one girl missing

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट जाने से 22 वर्षीय एक महिला लापता हो गयी हालांकि नौ अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट जाने से 22 वर्षीय एक महिला लापता हो गयी हालांकि नौ अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरन नैय्यर ने  को बताया, “घटना शुक्रवार शाम को उस समय हुई जब पर्यटकों को ले जा रही एक छोटी नाव आरती स्थल के पास सरयू नदी में पलट गई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नाव किसी अन्य नाव से टकरा गई थी।

 उन्होंने बताया कि नाविक समेत 10 लोग नदी में गिर गए। अधिकारी ने बताया, “नाविक और अन्य आठ पर्यटकों को घटनास्थल के पास तैनात गोताखोरों की टीमों ने बचा लिया। कशिश सिंह (22) नाम की युवती लापता है, जो फिरोजाबाद जिले की रहने वाली है।” उन्होंने बताया, “ हमारी टीमें उसे ढूंढने की कोशिश कर रही हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है।" अधिकारी ने बताया कि लापता महिला समेत नाव पर सवार सभी यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी।

ये भी पढ़ें:- 'बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत'- अयोध्या रेप कांड को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर किया तंज

लखनऊ: अयोध्या में 12 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोपी के बेकरी पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। उस के बाद ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक ट्वीट ने सियासत गरमा गई। घटना को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फ़ितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफ़ई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। दरअसल, अखिलेश यादव, रामगोपल यादव समेत कई नेताओं ने कार्रवाई को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। फिलहाल आरोपी के बेकरी पर आयोध्या जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!