कासगंज रेप कांड में BJP नेता आरोपित! पुलिस ने 'अखिलेश सिंह गब्बर' समेत 8 को किया गिरफ्तार, मंगेतर के सामने की थी दरिंदगी

Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Apr, 2025 05:21 PM

bjp leader accused in kasganj rape case

उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में मंगेतर के साथ मार्केट से लौट रही युवती से गैंगरेप के आरोपी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दावा किया जा रेह है कि गैंगरेप के आरोपियों में से एक आरोपी भाजपा नेता है.....

कासगंज : उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में मंगेतर के साथ मार्केट से लौट रही युवती से गैंगरेप के आरोपी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दावा किया जा रेह है कि गैंगरेप के आरोपियों में से एक आरोपी भाजपा नेता है। जिसका नाम अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ़ गब्बर है। पुलिस ने कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश डाल रही है। इन आरोपियों में अमित, सत्यपाल, अजय, रिंकू, सौरभ, ब्रजेश, सोनू और भाजपा नेता अखिलेश प्रताप सिंह शामिल हैं। 

अकेली लड़कियों के साथ ऐसा ही करते - कबूलनामा 
बता दें कि आरोपियों ने कुबूल किया है कि हम लोग नहर किनारे घूमते रहते हैं। जो लड़कियां अकेले मिलती हैं, उनसे इसी तरह की घटनाएं करते हैं। गौरतलब हो कि अखिलेश प्रताप सिंह के खिलाफ कासगंज में कई मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं। गैंगरेप के दो आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस का बयान 
इस संदर्भ में कासगंज के एडिशनल एसपी राजेश भारती ने बताया कि कासगंज क्षेत्र में एक युवती के साथ कुछ अपराधियों ने बलात्कार जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में लिप्त आरोपियों में से कुल आज आठ आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। इसमें से दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी। सभी के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कारवाई की जाएगी। 

जानें पूरा घटनाक्रम 
बता दें कि कासगंज में अपने मंगेतर के साथ एक युवती घूमने गई थी। 8 से 10 आरोपियों ने उन्हें अकेला पाकर घेर लिया था। आरोपी दोनों को पकड़ कर दूसरी जगह ले गए। जहां आरोपियों ने मंगेतर को बंधक बनाया। फिर उसके सामने युवती के साथ दरिंदगी की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!