पश्चिमी यूपी में BJP ने उतारी दिग्गजों की फौज, शाह-राजनाथ पश्चिम में गिनाएंगे सरकार की खूबियां

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Feb, 2022 11:44 AM

bjp has launched an army of veterans in western up

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अलीगढ़ और बदायूं में जनसंपर्क कर योगी सरकार की खूबियां बतायेंगे वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखीमपुर खीरी और बदायूं में...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अलीगढ़ और बदायूं में जनसंपर्क कर योगी सरकार की खूबियां बतायेंगे वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखीमपुर खीरी और बदायूं में डबल इंजन की सरकार के फायदे और विपक्ष की खामियां गिनायेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे।

शाह बुधवार को अलीगढ़ और बदायूं का दौरा कर सार्वजनिक सभाएं, जनसम्पर्क व संगठनात्मक बैठकें करेंगे। वह सुबह 11:10 बजे अतरौली में केएमबी इंटर कालेज में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे जबकि दोपहर 12:55 बजे बदायूं में सहसवांन विधानसभा के इस्लामनगर स्थित केवीएम इंटर कालेज में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाह दोपहर पौने तीन बजे गांधी ग्राउंड, बदायूं में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे जबकि बाद में घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 03:55 बजे भाजपा जिला कार्यालय बदायूं में पाटर्ी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे।

 

वहीं राजनाथ सिंह लखीमपुर विधानसभा के प्रभावी मतदाताओ के साथ संवाद करेंगे और बाद में माँ संकटा देवी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे तथा सदर बाजार, लखीमपुर में घर-घर जाकर जनसम्पर्क करेंगे। रक्षा मंत्री दोपहर दो बजे पीलीभीत में पीलीभीत विधानसभा के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे और पीलीभीत के चाबला चौराहा से घर-घर जनसम्पर्क प्रारम्भ करेंगे। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलन्दशहर एवं मथुरा के प्रवास पर रहेंगे, जहां सार्वजनिक सभाओं, जनसम्पर्क व कई संगठनात्मक कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। वह दोपहर सवा 12 बजे रामलीला मैदान, गुलावठी, बुलन्दशहर में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे जबकि डेढ़ बजे मथुरा के छाता में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

वह पौने तीन बजे बांचे लाला जी का बाडा, गोवर्धन, मुथरा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगें जबकि 03:45 बजे सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज, मथुरा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा झांसी के प्रवास पर रहेंगे। वह सुबह 11:30 बजे झांसी की बबीना विधानसभा के सिद्धी विनायक देवाय वाटिका, बबीना कैण्ट में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद तथा घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगे। वहीं दोपहर दो बजे गरौठा विधानसभा के रामलीला मैदान, समथर में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद व घर-घर जनसम्पर्क करेंगें। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!