टूटी पटरी देख अपनी लाल पैंट को बनाया झंडी, ग्रामीण की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 29 Aug, 2020 12:00 PM

big rail accident averted from the understanding of the villagers

अमृतसर से हावड़ा जा रही पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन मुरादाबाद में शनिवार को ग्रामीण चन्द्र सेन की सूझबूझ से पलटने से बच गई। अन्यथा यहां बड़ा रेल हादसा हो सकता

मुरादाबादः अमृतसर से हावड़ा जा रही पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन मुरादाबाद में शनिवार को ग्रामीण चन्द्र सेन की सूझबूझ से पलटने से बच गई। अन्यथा यहां बड़ा रेल हादसा हो सकता था। जहां युवक ने टूटी रेल पटरी देखकर दिमाग लगाया और अपनी पैंट उतारकर उसे लाल झंडी बना दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बता दें कि चालक ने भी हालात देख गाड़ी में एमरजेंसी ब्रेक लगाए मगर जब तक ट्रेन टूटी पटरी को पार कर आगे बढ़ चुकी थी। लेकिन स्पीड कम होने से पलटने से बाल बाल बच गई। रेल फ्रेक्चर की सूचना से मंडल रेल प्रशासन में भी खलबली मच गई। मुरादाबाद से इंजीनियरिंग व अन्य स्टाफ को मौके पर भेजा गया। सुबह 6.05 बजे हुई घटना के बाद विभाग ने रेल पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया।

घटना के बारे में युवक चन्द्र सेन ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे वह पशु चरा रहा था। पहले एक मालगाड़ी तेजी से गुजरी। पटरी से आवाज आ रही थी। मौके देखा तो पटरी टूटी थीं। वह बचाव में जुट गया। उसने अपनी लाल रंग की पैंट को झंडी बना लिया और सामने से आती एक और ट्रेन को रोका। उसके मुताबिक चालक ने युवक को सतर्कता पर धन्यवाद भी किया।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!