बड़ी खबरः CBI को भेजी गई बाइक बोट घोटाले की जांच, CM योगी ने की सिफारिश

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 20 Aug, 2021 04:27 PM

big news investigation of bike boat scam sent to cbi

देश की राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के जिला नोएडा में करीब 35000 करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले की जांच को लेकर सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर सामने

लखनऊः देश की राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के जिला नोएडा में करीब 35000 करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले की जांच को लेकर सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर सामने आई है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाइक बोट घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। घोटाला मामले की जांच सीबीआई को भेजी गई है और केस की जांच सीबीआई कर सकती है।

गौरतलब है कि बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी और मास्टरमाइंड बी एन तिवारी समेत 32 आरोपी इस समय नोएडा की लुक्सर जेल में बंद है। इस मामले की जांच पहले नोएडा पुलिस कर रही थी और अभी Economic Offence Wing की मेरठ इकाई कर रही है। घोटाले के सबसे पहले 57 मुकदमें नोएडा के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए थे। वहीं शासन के निर्देश पर EOW मेरठ के पास 94 मुकदमे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!