UP Politics: चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए सांसद रितेश पांडेय

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Feb, 2024 01:05 PM

big blow to bsp before elections mp ritesh pandey joins bjp

उत्‍तर प्रदेश के अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए रितेश पांडेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से रविवार को त्यागपत्र दे दिया। चुनाव से पहले रितेश पांडेय ने बसपा...

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए रितेश पांडेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से रविवार को त्यागपत्र दे दिया। चुनाव से पहले रितेश पांडेय ने बसपा को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें कि रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से सांसद हैं।

 

पांडेय ने बसपा प्रमुख मायावती को लिखे इस्तीफे की प्रति सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर साझा की। बसपा प्रमुख को संबोधित पत्र में रितेश पांडेय ने पार्टी से विधायक और फिर सांसद चुने जाने की अपनी राजनीतिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए यह शिकायत की कि ''मुझे लंबे समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्‍तर पर संवाद किया जा रहा है। मैंने अपने शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क के अनगिनत प्रयास किये लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकला।'' 

PunjabKesari

पांडेय ने कहा, ''मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब कोई आवश्यकता नहीं रही, इसलिए प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के अलावा मेरे समक्ष कोई विकल्प नहीं है। पार्टी से नाता तोड़ने का यह निर्णय भावनात्मक रूप से एक कठिन निर्णय है।'' उन्‍होंने कहा, ''मैं इस पत्र के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं और आपसे आग्रह है कि मेरे इस त्यागपत्र को अविलंब स्वीकार किया जाए।'' 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!