Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Jun, 2022 09:31 AM

यूपी के पीलीभीत जिले में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पिकअप पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते 10 लोगों की जान चली ग...
पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पिकअप पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते 10 लोगों की जान चली गई है।
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के पूरनपुर हाईवे पर गजरौला स्थित मालामुड़ पर एक पिकअप पेड़ से टकरा गई। हादसे में जान गवाने वाले सभी लोग लखीमपुर जिले के गोला कस्बे के रहने वाले थे, जो हरिद्वार से दर्शन कर वापस अपने घर गोला लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वापस लौटे वक्त चालक को नींद की झपकी आ गई। जिस वजह से तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की हो गई। बताया जा रहा है कि जहां यह हादसा हुआ है, वह जंगल का इलाका है।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर मृतकों और गंभीर घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया है। अस्पताल पहुंचने के बाद ही मृतकों की शिनाख्त हो सकेगी।