Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Nov, 2024 11:07 AM
Bhai Dooj 2024: भैया दूज पर्व आज यानी रविवार को मनाया जा रहा है। यह पर्व यूपी की राजधानी लखनऊ में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्योहार जेल में बंद भाई भी अपनी बहनों के साथ मना सकेंगे...
Bhai Dooj 2024: भैया दूज पर्व आज यानी रविवार को मनाया जा रहा है। यह पर्व यूपी की राजधानी लखनऊ में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्योहार जेल में बंद भाई भी अपनी बहनों के साथ मना सकेंगे। दरअसल, आज गोसाईंगंज स्थित जिला जेल में बंद बंदियों की खुली मुलाकात होगी। इस मुलाकात के दौरान बहनें अपने भाइयों को टीका कर सकेंगी और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर सकेंगी।
मुलाकात के लिए किए गए इंतजाम
जानकारी के मुताबिक, गोसाईंगंज स्थित जिला जेल में बंद बंदियों की खुली मुलाकात होगी। जेल प्रशासन ने शनिवार को तैयारियां पूरी कर लीं। जेल अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही मातहतों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। भैया दूज पर सुबह सात बजे से मुलाकात शुरू हो गई। एआईजी जेल धर्मेंद्र सिंह ने भैया दूज पर जेलों में बंद बंदियों की खुली मुलाकात कराए जाने को लेकर आदेश जारी किया गया है। जिला जेल के अधीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बहनों के लिए चार रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं।
तलाशी के बाद मिलेगा प्रवेश
महिलाओं को चार चरणों में सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश मिलेगा। मुलाकात के लिए अतिरिक्त जेलकर्मी और पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी ने बताया कि भैया दूज पर सिर्फ महिलाओं को ही जेल के भीतर प्रवेश मिलेगा। इस दौरान बहनें अपने भाइयों से मिल सकेंगी और उन्हें टीका कर सकेंगी।
यह भी पढ़ेंः Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर्व आज, सीएम योगी ने दी सभी भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई
हिन्दू धर्म में भाई दूज एक ऐसा पर्व है जो भाई-बहन के प्यारे रिश्ते का प्रतीक है। यह पर्व आज यानी 3 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई दी है। सीएम के साथ-साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस पर्व की शुभकामनाएं दी है।