बुलंदशहर: अस्पताल के वैक्सीन फ्रीजर में मिली बीयर की कैन, प्रतिरक्षण अधिकारी निलंबित

Edited By Imran,Updated: 07 Aug, 2024 05:31 PM

beer can found in hospital s vaccine freezer

खुर्जा इलाके के धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के फ्रीजर में बीयर के कैन और पानी की बोतल की तस्वीरें सामने आने के बाद एक कर्मचारी को निलम्बित कर दिया गया है।

बुलंदशहर: खुर्जा इलाके के धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के फ्रीजर में बीयर के कैन और पानी की बोतल की तस्वीरें सामने आने के बाद एक कर्मचारी को निलम्बित कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि पिछले सोमवार को धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सीन फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतलें मिली थीं। उन्होंने बताया कि नियमत: फ्रीजर में वैक्सीन के अलावा और कोई चीज नहीं रखी जाती और ऐसे में फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतलें मिलना गम्भीर मामला है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद जिला टीकाकरण अधिकारी की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिरक्षण अधिकारी हरि प्रसाद को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया तथा उसे निलंबित कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतल किसने रखी थीं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!