Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Feb, 2022 10:07 AM

उत्तर प्रदेश के बागपत जिला के बालैनी थाना क्षेत्र में मकान की छत गिरने से दो माह की बच्ची और दो लड़कियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बालैनी थाना क्षेत्र में बागपत-मेरठ राजमार्ग पर ईंट भट्ठे ‘सिद्धार्थ ब्रिक फील्ड'' में...
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिला के बालैनी थाना क्षेत्र में मकान की छत गिरने से दो माह की बच्ची और दो लड़कियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बालैनी थाना क्षेत्र में बागपत-मेरठ राजमार्ग पर ईंट भट्ठे ‘सिद्धार्थ ब्रिक फील्ड' में मजदूर परिवारों के लिए बने मकानों में से एक की छत सोमवार देर रात को अचानक भरभराकर गिर गयी।
इस दौरान यामीन की बेटियों शहराना (15) और सानिया (12) तथा मुबारिक की दो माह की पुत्री माहिरा मलबे में दब गई। परिजनों ने अन्य लोगों की मदद से बच्चियों को मलबे से निकाला, लेकिन तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।