बदायूं: थाने के गेट के सामने युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जेल से 3 दिन पहले जमानत पर आया था बाहर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Apr, 2022 08:40 PM

badaun youth commits suicide by shooting in front of police station gate

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने दिनदहाड़े थाने के गेट के ठीक सामने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने वाला युवक हत्या के आरोप में कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से रिहा...

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने दिनदहाड़े थाने के गेट के ठीक सामने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने वाला युवक हत्या के आरोप में कुछ दिन पहले जमानत पर जेल से रिहा हुआ था।

पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बुधवार को बताया, “ बदायूं जिले के अलापुर कस्बे के वार्ड नंबर तीन का रहने वाला युवक सुमित गुप्ता (24) कुछ महीने पहले हत्या के आरोप में जेल गया था और तीन दिन पहले ही जमानत पर रिहा होकर वापस आया था।” उन्होंने बताया कि उसने अलापुर थाने के गेट के ठीक सामने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गयी। उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि अलापुर कस्बे के ही कुछ लोग उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे और उसे उधार दिए अपने रुपये वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे।

उनका आरोप है कि कस्बे के ही रहने वाले गौरव और रॉबिन पिन्टू ने कल उसे जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद सुमित ने आज दोपहर लगभग ढाई बजे थाने के सामने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!