Edited By Imran,Updated: 02 Sep, 2024 08:25 PM
यूपी में उपचुनाव के पहले प्रयागराज में अपना दल का अपना दल का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला है। दरअसल, इस दौरान पार्टी के बड़े नेताओं ने फूलपुर सीट को लेकर सीधे तौर पर भले ही दावा नहीं ठोंका हो, लेकिन इन कार्यक्रमों के शक्ति प्रदर्शन के जरिए अघोषित...
प्रयागराज: यूपी में उपचुनाव के पहले प्रयागराज में अपना दल का अपना दल का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला है। दरअसल, इस दौरान पार्टी के बड़े नेताओं ने फूलपुर सीट को लेकर सीधे तौर पर भले ही दावा नहीं ठोंका हो, लेकिन इन कार्यक्रमों के शक्ति प्रदर्शन के जरिए अघोषित तौर पर दावेदारी जरूर की। कार्यक्रमों में पार्टी के कुछ दूसरे नेताओं ने तो साफ तौर पर कहा कि फूलपुर पार्टी के संस्थापक डॉ० सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि रही है, इसलिए अपना दल एस को यहां से जरूर लड़ना चाहिए।
बता दें कि अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज की कार्यसमिति की बैठक में हमारे पदाधिकारियों की नियुक्ति और घोषणा की गई है। आगामी उपचुनाव में हमारे पदाधिकारी सभी सीटों पर NDA उम्मीदवारों को जिताने में जुटेंगे। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं और हर सीट पर NDA का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, चुनाव चिह्न कुछ भी हो, लेकिन हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता NDA उम्मीदवार को जिताने की कोशिश करेगा।
बता दें कि सोमवार को प्रयागराज पहुंचीं अनुप्रिया पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उनका जिले में कई स्थानों पर कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि 17 अक्तूबर को अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। आज की बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गई है। पत्रकारों ने सवाल किया कि अपना दल के कार्यकर्ता कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो वह सवाल को टाल गईं और कहा कि एनडीए के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी पूरी ताकत और निष्ठा के साथ उम्मीदवारों को जिताने के लिए जोर लगाएगी।