AMU छात्र फरहान जुबैरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 11 आपराधिक मुकदमें

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 28 May, 2020 09:36 PM

amu student farhan zubairi arrested by police 11 criminal cases are registered

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फरहान जुबैरी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला के कठपुला से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फरहान पर 11 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें प्रमुख रूप से CAA/NRC के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस...

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फरहान जुबैरी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला के कठपुला से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फरहान पर 11 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें प्रमुख रूप से CAA/NRC के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर किया हमला भी शामिल है। इसके साथ ही कैम्पस में विवादित नारे को लेकर भी ज़ुबैरी के विरुद्ध आपराधिक मुक़द्दमा पंजीकृत हुआ।

AMU का फिर से सामने आया पाकिस्तान प्रेम 
इसके साथ ही एक बार फिर से AMU विवादों के घेरे में है। यहां के कथित एक छात्र ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से प्रेम का राग अलापा है। वहीं दूसरे अन्य युवक ने भी कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने की बात की है। इससे हिंदूवादी संगठनों में रोष है। हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा ने अतरौली थाने में दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 153-ए, 153-बी व सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 66-डी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा का आरोप है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पाकिस्तान से प्रेम जताते हुई पोस्ट शेयर की है। जिस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं। चैटिंग में एक अन्य युवक ने कश्मीर को पाक में मिलाने जैसी पोस्ट शेयर की है। इन्हीं पोस्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई की है। हालांकि दूसरा युवक एएमयू का छात्र है या नहीं, ये जानकारी नहीं मिली है। न ही अभी एएमयू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है।

दरअसल शाकिब रसूल भट्ट नाम से फेसबुक पर एक आईडी बनी हुई है। इस पेज पर शाकिब रसूल ने खुद को एएमयू से बीए एलएलबी का छात्र बताया है। इस फेसबुक पेज पर जहां शाकिब ने पाकिस्तान से प्रेम दिखाते हुए पोस्ट शेयर की है तो वही एक अन्य युवक शेख अराफात ने कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने जैसी बात लिखी है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!