"अखिलेश यादव के जन्मदिन पर वायरल ‘प्रबल इंजन’ पोस्टर", 2027 से पहले सपा का नया पोस्टर वायरल

Edited By Imran,Updated: 23 Oct, 2025 02:08 PM

akhilesh yadav s birthday poster viral

Akhilesh Yadav: आज भले अखिलेश यादव 52 साल के हो गए लेकिन उनके जन्मदिन से ज्यादा चर्चा आज भी उनके एक पोस्टर की हो रही है। अभी भले एक साल से ज्यादा का समय यूपी चुनाव में बचा हो... लेकिन अभी से कहीं न कहीं यूपी की फिजा चुनावी रंग में घुलने लगी है।

Akhilesh Yadav: आज भले अखिलेश यादव 52 साल के हो गए लेकिन उनके जन्मदिन से ज्यादा चर्चा आज भी उनके एक पोस्टर की हो रही है। अभी भले एक साल से ज्यादा का समय यूपी चुनाव में बचा हो... लेकिन अभी से कहीं न कहीं यूपी की फिजा चुनावी रंग में घुलने लगी है।

दअरसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर एक बार फिर से सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, इस पोस्टर में बीजेपी की “डबल इंजन सरकार” का जवाब “प्रबल इंजन की सरकार” के नारे से दिया गया है, आपको बता दें कि अखिलेश यादव का कागजी जन्मदिन 1 जुलाई को पड़ता है, वहीं अखिलेश यादव का असली जन्मदिन आज 23 अक्टूबर को उनके जानने वाले मनाते हैं।

इस पोस्टर में अखिलेश यादव को रेलगाड़ी के इंजन में बैठे हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा है “समाजवादी पार्टी- एक इंजन, मजबूत इंजन.” ट्रेन के पीछे जुड़े डिब्बों में अखिलेश यादव के कार्यकाल की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया गया है, जैसे - मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, डायल 100 सेवा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, लखनऊ मेट्रो, समाजवादी पेंशन योजना, कन्या विद्याधन, शादी अनुदान और लैपटॉप योजना।

अखिलेश को संस्कृत के एक श्लोक के माध्यम से शुभकामनाएं
इस पोस्टर पर अखिलेश यादव को संस्कृत के एक श्लोक के माध्यम से शुभकामनाएं भी दी गई हैं, जिसमें लिखा है "अद्रोहः सर्वभूतेषु कर्मणा मनसा गिरा, अनुग्रहश्च दानं च, शीलमेतद् विदुर्बुधाः।। जन्मदिवसस्य अनेकशः शुभकामनाः। जिसका मतलब है "जो व्यक्ति सभी प्राणियों के प्रति कर्म, मन और वाणी से अद्रोह (किसी के प्रति वैर या द्वेष न रखना) करता है, तथा अनुग्रह (दयालुता) और दान (सहायता या उदारता) करता है, बुद्धिमान लोग ऐसे आचरण को ही सच्चा शील मानते हैं." आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

ये पोस्टर समाजवादी पार्टी के नेता जयराम पांडे ने लगाया है, जो संत कबीर नगर की मेंहदावल विधानसभा सीट से प्रत्याशी रह चुके हैं, बता दें कि जयराम पांडे के पोस्टर पहले भी चर्चा में रह चुके हैं. साल 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने “आ रहा हूं” स्लोगन वाला पोस्टर लगाया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस बार फिर से डबल इंजन के सरकार का जवाब प्रबल इंजन से देकर उन्होंने राजनीति में एक नई चर्चा शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!