अखिलेश बोले- आचार्य नरेन्द्र देव के नेतृत्व में ही समाजवादी आंदोलन की हुई थी शुरूआत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Feb, 2020 06:17 PM

akhilesh said the socialist movement was started under the leadership

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र के नेतृत्व में ही देश में समाजवादी आंदोलन की शुरूआत हुई थी। यादव ने मंगलवार को यहां समाजवादी आंदोलन के शिखर पुरूष आचार्य नरेन्द्र देव जी की 64वीं...

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र के नेतृत्व में ही देश में समाजवादी आंदोलन की शुरूआत हुई थी। यादव ने मंगलवार को यहां समाजवादी आंदोलन के शिखर पुरूष आचार्य नरेन्द्र देव जी की 64वीं पुण्यतिथि पर पार्टी मुख्यालय में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

उन्होंने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आचार्य जी वे प्रमुख शिक्षाविद्, कई भाषाओं के विद्वान, बौद्ध दर्शन के गम्भीर अध्येता और राजनीति में ‘अजातशत्रु‘ थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पाटर्ी उनके रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर उपस्थित सभी विधायकों तथा नेताओं ने आचार्य नरेन्द्र देव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

देव की श्रद्धांजलि सभा में रामगोविन्द चौधरी नेता विरोधीदल विधानसभा, अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, मनोज पाण्डेय, महबूब अली, नवाब इकबाल, उज्जवल रमण सिंह, शैलेन्द्र यादव ललई मौजूद रहे।

इनके अतिरिक्त सर्वश्री राकेश प्रताप सिंह, नफीस अहमद, एसआरएस यादव, नरेन्द्र वर्मा, संजय गर्ग, संग्राम यादव, रफीक अंसारी, अबरार अहमद, अरविन्द कुमार सिंह, शशांक यादव, आनन्द भदौरिया, सुनील सिंह साजन, उदयवीर सिंह, संजय लाठर, डॉ. राजपाल कश्यप, वीरेन्द्र यादव, अरविन्द प्रताप यादव, राजेश यादव, संतोष यादव सनी, अमित कुमार यादव, लीलावती कुशवाहा, राकेश यादव, आशू मलिक,सुभाष राय, नवाब जान, इरफान सोलंकी, हाजी इकराम कुरैशी, अमित यादव, राजकुमार ‘राजू यादव‘ (सभी विधायक) समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!