‘बीहड़ का पहाड़ कैसे गायब हुआ…’ अखिलेश की पोस्ट ने इटावा में खनन की खोली पोल, अधिकारियों में मची खलबली

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Apr, 2025 05:18 PM

akhilesh s post exposed the mining in etawah officials were in a tizzy

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपने गृह जनपद को दिखाया और बताया कि किस तरीके से यहां मिट्टी के पहाड़ को गायब कर दिया गया। इतना ही नहीं अधिकारियों पर भी मिली भगत से खनन कराने का...

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपने गृह जनपद को दिखाया और बताया कि किस तरीके से यहां मिट्टी के पहाड़ को गायब कर दिया गया। इतना ही नहीं अधिकारियों पर भी मिली भगत से खनन कराने का आरोप लगाया है।
PunjabKesari
X पर अखिलेश यादव ने की पोस्ट
इटावा में खनन माफियाओ के हौसले इस कदर बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बीहड़ इलाके में मौजूद मिट्टी के पहाड़ों को गायब कर दिया जा रहा। एक दौर था कि यहां पर बीहड़ में आपको जगह-जगह पर मिट्टी के पहाड़ मिल जाते थे लेकिन जब से इन पर खनन माफियाओं की नजर पड़ी तब से मिट्टी के पहाड़ गायब होने लगे। लेकिन अब गायब होते मिट्टी के पहाड़ों की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिंता होने लगी है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने के पहाड़ को लेकर पोस्ट किया जिसमें ड्रोन से शूट किए गए एक वीडियो को X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया। पोस्ट शेयर होते ही अधिकारियों में खलबली मच गई। वीडियो में साफ दिखाया गया। उन्होंने साफ तौर पर दिखाया कि किस तरीके से एक मिट्टी का पहाड़ पूरी तरीके से गायब हो गया।
PunjabKesari
अखिलेश ने पूछा बीहड़ का पहाड़ कैसे गायब हुआ ?
अखिलेश ने अपनी पोस्ट में लिखा इटावा में सुमेर सिंह किले के पासवाले बड़े-छोटे पहाड़ क्या बड़े-छोटे अधिकारी के साथ ही बस्ती-गोरखपुर की तरफ़ ट्रांसफ़र कर दिये गये हैं? अधिकारी तो नये आ जाएँगे लेकिन भ्रष्टाचार के फावड़े से काटकर गुम कर दिया गया और मिलीभगत से काट-बाँटकर गायब कर दिया गया, चंबल के बीहड़ का पहाड़ कैसे वापस आएगा।
PunjabKesari
पर्यावरण कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा !
वहीं अखिलेश ने दूसरा पोस्ट शेयर किया उसमें भी इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "इटावा में शासन प्रशासन की सांठ-गांठ से कितनी सफाई से साफ हुआ पहाड़"। अखिलेश यादव के द्वारा किए गए इस पोस्ट से अधिकारियों में खलबली मच गई।           

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!