अजय राय ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा और नौकरी देने की उठाई मांग, कहा- शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा दे सरकार

Edited By Ramkesh,Updated: 01 May, 2025 02:26 PM

ajay rai raised the demand for compensation and jobs

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के टीकरडीह गांव में दो दिन पहले हुई दर्दनाक घटना के बाद गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गांव पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और ढांढस बंधाया। अजय राय ने राज्य सरकार से...

कौशांबी ( कुलदीप द्विवेदी ): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के टीकरडीह गांव में दो दिन पहले हुई दर्दनाक घटना के बाद गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गांव पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और ढांढस बंधाया। अजय राय ने राज्य सरकार से मृतकों के परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक-एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही घायल व्यक्तियों के लिए 3-3 लाख रुपये की मदद की भी अपील की।

जातिगत जनगणना पर अजय राय का तंज
अजय राय ने जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह फैसला राहुल गांधी के दबाव में लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक समय भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पर सवाल उठाए थे और आज वही सरकार जातिगत जनगणना को मंजूरी देकर पीछे हट गई है।

पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने न केवल अपना अमेरिका दौरा रद्द किया, बल्कि जम्मू-कश्मीर पहुंचकर घायलों से भी मुलाकात की। साथ ही वह उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मिले। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम न घायलों से मिले और न ही 28 शहीदों के परिवारों से, बल्कि यूएई से लौटकर सीधे बिहार में चुनावी सभा करने पहुंच गए।

शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा देने की मांग
अजय राय ने मांग की कि शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर उनके परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव सहयोग करेगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

27/0

4.0

Mumbai Indians are 27 for 0 with 16.0 overs left

RR 6.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!