पार्टी निर्देशों की अवहेलनाः असलम रायनी के बाद BSP के ये MLA सदन में शामिल

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Oct, 2019 03:36 PM

after aslam raini these bsp mlas join the house

बहुजन समाज पार्टी के एक और विधायक सदन में शामिल हुए हैं। जौनपुर से एमएलसी ब्रजेश सिंह ''प्रिंसू'' ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में चल रहे विशेष सत्र में पहुंच कर सबको चौका दिया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के नाम पर सत्र ऐतिहासिक काम कर रहा है...

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी के एक और विधायक सदन में शामिल हुए हैं। जौनपुर से एमएलसी ब्रजेश सिंह 'प्रिंसू' ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में चल रहे विशेष सत्र में पहुंच कर सबको चौका दिया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के नाम पर सत्र ऐतिहासिक काम कर रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले कल रात को सदन में पुहंचकर कांग्रेसी विधायिका अदिति सिंह ने पार्टी नेताओं समेत सत्तापक्ष को भी चौंका दिया। सदन में अदिति ने कहा कि वो जानती हैं कि क्या कर रही हैं। वो एक पढ़ी लिखी महिला है और सब कुछ समझ कर ही कर रही हैं। अदिति ने जिला पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में बदलाव, हर गांव में आवास, हर घर में शौचालय और किसानों के हित में किए जा रहे काम के लिए योगी सरकार की तारीफ की और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इसके बाद बसपा को झटका देते हुए श्रावस्ती से बसपा विधायक असलम रायनी भी सदन में शामिल हुए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!