Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Jul, 2024 07:52 PM

Varanasi News: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां अभिषेक और मां जया बच्चन के साथ मिलकर मंदिर में दर्शन और पूजन किया। मां-बेटे की जोड़ी ने बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन और पूजन किया, जिसकी तस्वीरें...
Varanasi News: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां अभिषेक और मां जया बच्चन के साथ मिलकर मंदिर में दर्शन और पूजन किया। मां-बेटे की जोड़ी ने बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन और पूजन किया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। दोनों के साथ वाराणसी के प्रसिद्ध ज्योतिषी चंद्रमौली उपाध्याय मौजूद थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सफेद कुर्ता-पायजामा और काले नेहरू रंग का जैकेट पहने हुआ था। उनकी मां जया बच्चन पीले संग के सूट-सलवार में थीं। एक फोटो में अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन नंदा भी नजर आ रही थीं। श्वेता लाल-गोल्डन सूट और चूड़ीदार पायजामे में बहुत ही सुन्दर लग रही थी। सभी के माथे पर तिलक भी लगा हुआ था।

आपको बता दें कि अभिषेक और जया बच्चन की ये सारी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। इससे पहले भी नीता अंबानी भी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को देने के लिए वाराणसी पहुंची थीं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है।

