Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Apr, 2025 05:57 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोबाइल लूट कर भाग रहे बाइक सवार एक लुटेरे को छात्रा ने पकड़ लिया और सरेराह चप्पलों से उसकी जमकर पीटाई कर डाली। हालांकि, मारपीट का फायदा उठा कर उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा।
Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोबाइल लूट कर भाग रहे बाइक सवार एक लुटेरे को छात्रा ने पकड़ लिया और सरेराह चप्पलों से उसकी जमकर पीटाई कर डाली। हालांकि, मारपीट का फायदा उठा कर उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा।

बता दें कि घटना बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के किदवई नगर इलाके की है। जहां शनिवार को छात्रा का मोबाइल लूट कर भाग रहे लुटेरों की गाड़ी रिक्शा से टकराई और वह सड़क पर गिर पड़े। जिसके बाद एक लुटेरा मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, वहीं दूसरे को छात्रा और राहगीरों ने पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरे को छात्रा और राहगीरों ने बीच रोड पर चप्पलों से जमकर पीटा।

छात्रा व राहगीरों के द्वारा लुटेरे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्रा मर्दानी बन किस तरह लुटेरे की पिटाई कर रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले आई और कार्रवाई में जुटी है।