रूप कंपा देने वाला हादसा; ट्रक की टक्कर के बाद बंपर में फंसे दो युवक...ड्राइवर ने 500 मीटर तक घसीटा

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Dec, 2024 09:09 AM

a shocking accident two youths trapped in bumper

आगरा: ताजनगरी आगरा के छत्ता इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर लगने के बाद अपने वाहन सहित बंपर के नीचे फंस गए। ट्रक चालक करीब 500 मीटर तक उन्हें घसीटता रहा। वो चीख रहे थे और बचाव को गुहार लगा रहे थे...

आगरा: ताजनगरी आगरा के छत्ता इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर लगने के बाद अपने वाहन सहित बंपर के नीचे फंस गए। ट्रक चालक करीब 500 मीटर तक उन्हें घसीटता रहा। वो चीख रहे थे और बचाव को गुहार लगा रहे थे। मगर, बेरहम ट्रक चालक ट्रक को दौड़ाता रहा। ट्रक के बराबर में एक स्कूटर सवार भी चल रहा था, लेकिन उसने ट्रक रोकने की कोशिश नहीं की। कुछ राहगीरों ने ट्रक को जबरन रुकवाकर दोनों नौजवानों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की रूप कांप गई।

दोनों भाइयों की हड्डी तक घिस गईं
करीब एक मीटर से अधिक दूरी तक ट्रक के नीचे घिसटने से दोनों भाइयों की हड्डी तक घिस गईं। किस्मत से वे बच गए, लेकिन मौत को करीब से देखने के बाद अब सोते में भी उनकी चीख निकल जाती है। किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर रूह कंपा देने वाला वीडियो प्रसारित हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक के अगले हिस्से में अपनी मोटरसाइकिल सहित फंसे दो युवक पास से गुजर रहे वाहन चालकों से मदद मांग रहे हैं। दोनों ममेरे भाइयों का उपचार चल रहा है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार 
आगरा में छत्ता थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया, "यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे आगरा के वाटरवर्क्स चौराहे पर हुई। चालक ने कैंटर- ट्रक रोकने के बजाय उसकी गति बढ़ा दी और दोनों युवकों को घसीटता हुआ ले गया। बाद में स्थानीय लोगों ने चालक से जबरन वाहन रुकवाकर युवकों को बचाया।" उन्होंने बताया, "युवकों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत स्थिर है। युवक आगरा के रहने वाले हैं। घटना के बाद कैंटर ट्रक चालक को गिरफ्तार और कैंटर को जब्त कर लिया गया है।"

PunjabKesari
होटल से खाना खाकर लौट रहे थे दोनों युवक
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात प्रकाश नगर नुनिहाई के रब्बी और उनके ममेरे भाई जाकिर बाइक से बिजलीघर होटल में खाना खाने गए थे। लौटते समय रामबाग चौराहे पर उन्होंने यू टर्न लिया। इतने में फिरोजाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक समेत दोनों भाई ट्रक के अगले हिस्से में फंस गए। चालक ट्रक को दौड़ाता रहा। बाइक सवारों ने ट्रक के पहिए के नीचे आने से बचने को ट्रक में लगे लोहे के बंपर को पकड़ लिया। दोनों भाई ट्रक के नीचे फंस कर एक किलोमीटर तक घिसटते चले गए। ट्रक रुकवाने के लिए आटो चालकों ने अपने आटो ट्रक के आगे लगा दिए। एक युवक ट्रक के गेट पर लटक गया। इसके बाद ट्रक रुकवाया जा सका। चालक के ट्रक रोकते ही लोगों ने उसे आड़े हाथों लिया। जो भी आया उसने चालक पर लात-घूसों की बारिश कर दी।

काटना पड़ सकता है एक युवक का पैर 
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो को देखकर रौंगटे खड़े हो गए। इंटरनेट मीडिया पर 41 सेकेंड का एक और सात मिनट का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। 41 सेकेंड के वीडियो में बाइक सवार घिसटते हुए भी हाथ जोड़कर चीखते हुए मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, ट्रांस यमुना स्थित आरएस हॉस्पिटल में भर्ती जाकिर ने बताया कि उनके ममेरे भाई रब्बी बाइक चला रहे थे। ट्रक रामबाग के पास रुका हुआ था। उनकी बाइक आगे आते ही अचानक चालक ने ट्रक को दौड़ा दिया। घिसटते समय लग रहा था कि अब नहीं बचेंगे, हालांकि जिस तरह चोट आई हैं अभी भी बचने की उम्मीद नहीं लग रही है। चिकित्सकाें का कहना है कि एक घायल के पैर में अधिक चोट है। उसका पैर काटना पड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!