गजब का रीलबाज है भाई: ट्रेन की पटरी पर लेटकर बनाया ऐसा रील...पहुंच गया जेल

Edited By Imran,Updated: 07 Apr, 2025 06:36 PM

a reel was made by lying on the railway track in unnao

सोशल मीडिया के जमाने में रील बनाने और व्यूज़ पाने के लिए आज के युवा किसी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। यूपी के कानपुर जिले से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक युवक...

उन्नाव: सोशल मीडिया के जमाने में रील बनाने और व्यूज़ पाने के लिए आज के युवा किसी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। यूपी के कानपुर जिले से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेट गए और उसके उपर से वंदे भारत ट्रेन गुजर गई।

आपको बता दें कि यह सिरफिरा रीलबाज युवक हसनगंज के न्योतनी कस्बा के मोहल्ला दयानंद नगर का रहने वाला है। 22 साल के रंजीत चौरसिया चंद लाइक और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। पहले वह कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर कुसुंभी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लेट गया फिर ऊपर से गुजरी वंदे भारत का वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर उसके द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल हुआ तो जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पिता का दावा है कि बेटे ने पटरी पर लेटकर वीडियो बनाई नहीं बल्कि एडिट कर वीडियो पोस्ट किया है।

मेला देखने गया तो बनाई वीडियो
वहीं, इस मामले को लेकर GRP एसओ अरविंद पांडे का कहना है कि रील बनाने वाला रंजीत सोहरामऊ स्थित एक ऑनलाइन शापिंग कंपनी के गोदाम में काम करता है। इसके अलावा व यूट्यूबर भी है। तीन अप्रैल को वह अजगैन के कुसुंभी में मेला देखने गया था। उसने कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर ट्रैक के बीच लेटकर ऊपर से गुजरी वंदे भारत ट्रेन का वीडियो बनाया। उसने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। सोमवार को उसका यह वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!