Edited By Imran,Updated: 26 Aug, 2024 02:01 PM
सोशल मीडिया पर एक युवक की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस वालों से ही खुले आम बदसलूसी पर उतर आया। बार-बार पुलिस वालों को धमकाता दिख रहा है। एक सिपाही को धमकी देते हुए कहा कि वर्दी उतार दो तो दो मिनट में तुम्हे भूत...
बरेली ( मो. जावेद खान ): सोशल मीडिया पर एक युवक की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस वालों से ही खुले आम बदसलूसी पर उतर आया। बार-बार पुलिस वालों को धमकाता दिख रहा है। एक सिपाही को धमकी देते हुए कहा कि वर्दी उतार दो तो दो मिनट में तुम्हे भूत बना दूंगा।
दरअसल पूरा मामला फरीदपुर टोल प्लाजा का बताया जा रहा है। जहां डायल 112 के सिपाहियों से युवक उलझ गया। शनिवार देर रात यहां रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हुई थी जिसकी सूचना मिलने के बाद डायल 112 का स्टाफ मौके पर पहुंचा था। लेकिन बाद में ट्रक चालक और रोडवेज बस चालक के बीच समझौता हो गया। लेकिन इसी दौरान टोल प्लाजा पर एक युवक भी खड़ा हुआ था जिसकी पीआरवी स्टाफ झगड़ा करने लगा।
वीडियो में पुलिस वालों को उसने कई उकसाने वाली बातें कहीं, हालांकि कहीं भी पुलिस वालों ने अपना आपा नहीं खोया। एक अन्य युवक को भी बीच बचाव कराते देखा जा सकता है। उधर पुलिस भी पूरे मामले में किसी तरह की कार्रवाई करने के मूड में नहीं दिख रही।