कोरोना वायरस का खौफ: चीन से लौटे छात्र को अस्पताल में किया गया भर्ती

Edited By Ajay kumar,Updated: 05 Feb, 2020 04:37 PM

a medical student returned from china hospitalized on suspicion of coronavirus

उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है।

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीं चीन से वापस आए मेडिकल के एक छात्र में कुछ लक्षण पाए जाने पर उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मेंभर्ती कराया गया है। चीन में इस कोरोना वायरस के फैलने के  बाद अभी तक जिले में कुल 9 मेडिकल के छात्रों के चीन से आने की पुष्टि हुई है। जो चीन में अलग-अलग स्थानों पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। 

 जानकारी मुताबिक कोतवालीउतरौला क्षेत्र में 6, कोतवाली देहात क्षेत्र में 2 औरपचपेड़वा थाना क्षेत्र में 1 युवक की चीन से आने की पुष्टि हुई है। चीन से आने वाले सभी मेडिकल के छात्रों का दिल्ली में भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।

PunjabKesari

डीएम ने नेपाल सीमा से सटे सभी गांव के ग्राम प्रधानों को भी निर्देशित किया
सीमापार से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें। सभी अस्पतालों मेंरैपिड रिस्पांस टीम तैनात  सीमा पार से आने वाले लोगों की चेकिंग के लिए सीमा से सटे चार विकास खंडों में चार मेडिकल टीमें बनाई गई हैं। सीमापार से आने वाले सभी नागरिकों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

 जिला संयुक्त अस्पताल में कोरोना से प्रभावित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया
 इसके साथ ही नेपाल सीमा से सटे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड रिस्पांस टीम तैनात की गई हैं और सभी केंद्रों पर अलग वार्ड भी बनाए गए हैं. 

PunjabKesari
सैंपल परीक्षण के लिए भेजा गया केजीएमयू
सीएमओइस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि जिस युवक को संयुक्त जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, उसमें इन्फ्लूएंजा के कुछ लक्षणविद्यमान हैं।  उसकी स्क्रीनिंग की जा रही है और सैंपल परीक्षण के लिए केजीएमयू को भेजा गया है।

PunjabKesari
बलरामपुर डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि  किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
लोगों से अपील की जा रही है कि यदि उनक आस-पास कोई भी व्यक्ति चीन,नेपाल के रास्ते आता है तो उसकी सूचना स्वास्थ विभाग को तुरंत दें। इसके लिए हेल्प लाइननम्वर नंबर 0674-2390466, 9439994857, 9439991221, 9437040564 जारी किए हैं और लोगों से अनुरोध किया है कि अगर वे चीन, हांगकांग, थाईलैंड और सिंगापुर से हाल ही में लौटे किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो वे इन नंबरों पर विभाग को सूचित कर दें। विभाग का कहना कि सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!