Edited By Imran,Updated: 12 Dec, 2024 12:40 PM
बकेवर थाना क्षेत्र के गांव नौधना में बुधवार की देर रात्रि एक मजदूर के झोपड़ी में आग लगने से मजदूर का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पशुबाड़े में बंधी दो भैंसें व बकरी सहित अन्य कीमती सामान भी जलकर नष्ट हो गया। वहीं आगजनी की घटना में पीड़ित गृहस्वामी...
इटावा ( अरवीन ): बकेवर थाना क्षेत्र के गांव नौधना में बुधवार की देर रात्रि एक मजदूर के झोपड़ी में आग लगने से मजदूर का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पशुबाड़े में बंधी दो भैंसें व बकरी सहित अन्य कीमती सामान भी जलकर नष्ट हो गया। वहीं आगजनी की घटना में पीड़ित गृहस्वामी का परिवार बाल-बाल बचा।
इस घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी सलमान सिंह पुत्र राम सनेही निवासी नौधना ने बताया कि अपने परिवार के झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रहा है। बुधवार की देर रात्रि करीब दस बजे के समीप वह अपने परिवार के साथ शो रहा था तभी अचानक अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लग गयी। आग की तेज लपटे देख पीड़ित गृहस्वामी सलमान ने आनन-फानन में अपने परिवार के बच्चों सहित सभी लोगों को बाहर निकाला और चीखपुकार शुरु कर दी। आस -पास के लोग मौके पर पहुंचे और उक्त आग को समर में पाइप लाइन डालकर व बाल्टी की मदद से पानी डालकर काफी समय बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वहीं उक्त आग जनी की घटना में पशुबाड़े में बंधी पीड़ित मजदूर की दो भैसें दो बकरी सहित दो मोबाइल फोन कपड़े सहित अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने उक्त आगजनी की घटना में करीब दो लाख रुपये के नुकसान का आकलन बताया है। वहीं बृहस्पतिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल किशन कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित के नुकसान का आंकलन किया। वहीं पीड़ित गृहस्वामी सलमान सिंह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था तथा झोपड़े में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था।