Loksabha Election 2019: एक नजर भदोही लोकसभा सीट पर

Edited By Deepika Rajput,Updated: 11 May, 2019 12:18 PM

a look at bhadohi lok sabha seat

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के अंतर्गत 8 और दूसरे चरण के अंतर्गत 8, तीसरे चरण के अंतर्गत 10, चौथे चरण में 13 और पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं।

भदोहीः उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के अंतर्गत 8 और दूसरे चरण के अंतर्गत 8, तीसरे चरण के अंतर्गत 10, चौथे चरण में 13 और पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं। वहीं 12 मई को छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में मतदान होने जा रहे हैं। इस खबर में हम आपको भदोही सीट के बारे में बताने जा रहे हैं।

कालीन शहर के नाम से जाना जाता है भदोही
भदोही जिला क्षेत्रफल के लिहाज से उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला है। अपनी मनमोहक कालीन निर्माण और हस्तकला के लिए विश्वविख्यात भदोही को कालीन शहर के नाम से जाना जाता है। यही नहीं भदोही को बुनकरों का घर कहा जाता है। भदोही में एशिया में अपनी तरह का एकमात्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट टेक्नोलॉजी (आईआईसीटी) स्थित है, जिसकी स्थापना 2001 में भारत सरकार ने की थी। यहां पर कालीन उद्योग के अलावा बनारसी साड़ी और लकड़ी के टोकरी बनाना भी अहम उद्योग है।
PunjabKesari
अगर बात भदोही लोकसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की करें तो ये सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई और 2009 में पहली बार चुनाव हुआ। जिसमें बसपा प्रत्याशी गोरखनाथ ने जीत हासिल की थी। वहीं 2014 में दूसरी बार हुए चुनाव में बीजेपी के वीरेंद्र सिंह इस सीट से जीतकर सांसद बने। इस बार भदोही सीट पर काफी रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां कांग्रेस ने बीजेपी से आए रमाकांत यादव पर भरोसा जताया है तो बीजेपी ने सिटिंग सांसद का टिकट काटकर रमेश बिंद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं सपा-बसपा गठबंधन में ये सीट बसपा के खाते में गई है और यहां से बसपा ने रंगनाथ मिश्र को मैदान में उतारा है।

भदोही लोकसभा क्षेत्र
PunjabKesari
भदोही लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें भदोही, ज्ञानपुर, औराई, प्रतापपुर और हंडिया आती है।
PunjabKesariजिसमें प्रतापपुर और हंडिया विधानसभा सीटें इलाहाबाद जिले में आती है जबकि भदोही, ज्ञानपुर और औराई विधानसभा सीटें भदोही जिले में शामिल हैं।

एक नजर 2019 में होने वाले चुनाव के आंकड़ों पर
PunjabKesari

इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में भदोही में कुल मतदाताओं की संख्या 19,13,592 है.। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,45,871, महिला मतदाताओं की संख्या 8,67,523 और ट्रांसजेंडर के कुल 198 मतदाता शामिल हैं।

एक नजर 2014 के लोकसभा चुनाव नतीजों पर
PunjabKesari

अब एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालें तो साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी के वीरेन्द्र सिंह ने जीत हासिल की थी। उन्हें 4,3,695 वोट मिले थे। वहीं बसपा के राकेश त्रिपाठी 2,45,554 वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे। जबकि सपा की सीमा मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं थी और उन्हें 2,38,712 वोट मिले थे।

लोकसभा चुनाव 2009 के नतीजे
PunjabKesari

साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो बसपा के गोरखनाथ ने 1,95,808 वोटों के साथ जीत का परचम लहाराया था। वहीं सपा के छोटेलाल भिंड 1,82,845 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि कांग्रेस के सूर्यमणि तिवारी को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था और उन्हें 93,351 वोट मिले थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!