Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Aug, 2025 12:57 PM

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की 'पीडीए पाठशाला' भारी पड़ गई। मर्ज किए गए एक परिषदीय विद्यालय में बच्चों से पार्टी का प्रचार कराए जाने के आरोप में पूर्व सपा प्रत्याशी अंजनी सरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है ......
भदोही (राकेश सिंह) : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की 'पीडीए पाठशाला' भारी पड़ गई। मर्ज किए गए एक परिषदीय विद्यालय में बच्चों से पार्टी का प्रचार कराए जाने के आरोप में पूर्व सपा प्रत्याशी अंजनी सरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। प्रशासन की जांच में बच्चों के राजनीतिक उपयोग करने पर यह कार्रवाई की गई।
‘समाजवादी पार्टी आएगी, विद्यालय खुलवाएगी’ के लगे नारे
घटना औराई ब्लॉक के सिकंदरा प्राथमिक विद्यालय की है, जिसे छात्रों की कम संख्या के चलते पास के स्कूल में मर्ज कर दिया गया था। समाजवादी पार्टी ने ऐसे मर्ज स्कूलों के विरोध में ‘पीडीए पाठशाला’ चलाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में सपा नेत्री अंजनी सरोज बच्चों को इकठ्ठा कर पाठशाला के नाम पर स्कूल पहुंचीं और ‘समाजवादी पार्टी आएगी, विद्यालय खुलवाएगी’ जैसे नारों के पोस्टर बच्चों से पकड़वाकर फोटो खिंचवाई। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
टॉफी-पेंसिल का लालच देकर बच्चों का किया गया राजनीतिक उपयोग
जिलाधिकारी शैलेश कुमार के संज्ञान में मामला आते ही अधिकारियों की टीम जांच के लिए मौके पर भेजी गई। डीएम ने बताया कि बच्चों को टॉफी-पेंसिल का लालच देकर बुलाया गया था और उनका राजनीतिक उपयोग किया गया, जो शिक्षा व्यवस्था के दुरुपयोग का मामला है। जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए की तहरीर पर चौरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
भाजपा के दबाव में हो रही कार्रवाई - अंजनी सरोज
अंजनी सरोज ने इस कार्रवाई को भाजपा के दबाव में बताया और कहा कि अगर बच्चों की आवाज उठाने के लिए जेल भी जाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगी। गौरतलब है कि अंजनी सरोज 2022 में औराई विधानसभा से सपा की प्रत्याशी रह चुकी हैं और कम अंतर से भाजपा से चुनाव हार गई थीं।