यूपी में सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं नवीनीकरण करने के लिए 1,464 करोड़ रूपए मंजूर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Aug, 2019 11:51 AM

1 464 crore approved for pit free and renovation of roads in up

उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं नवीनीकरण करने के लिये चालू वित्तीय वर्ष में 2,665 करोड़ रूपये मंजूर किए है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य सरकार ने सड़को को गड्ढा मुक्त एवं नवीनीकरण के लिये 2,665 करोड़ रूपये की...

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं नवीनीकरण करने के लिये चालू वित्तीय वर्ष में 2,665 करोड़ रूपये मंजूर किए है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य सरकार ने सड़को को गड्ढा मुक्त एवं नवीनीकरण के लिये 2,665 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दिशा निर्देशन में राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गई। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 10839 किलोमीटर लम्बाई सड़क के लिये मरम्मत एवे नवीनीकरण के मद में 1201 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। साथ ही 11,007 किलोमीटर सड़कों के विशेष मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिये 1464 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां निर्गत की जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के गठन के बाद समस्त सड़को को गड्ढामुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। लोक निर्माण विभाग की 2,35,000 किलोमीटर लंबाई की सड़कों में से 85,160 किलोमीटर लंबाई गड्ढायुक्त पायी गयी थी। युद्ध स्तर पर गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया गया और 15 जून 2017 तक 72,065 किलोमीटर सड़कें गड्ढामुक्त कर दी गई थी और अवशेष लगभग 13000 किलोमीटर लंबाई को माह सितंबर 2017 तक गड्ढा मुक्त किया गया था।

गड्ढा मुक्त मार्गों को मजबूती प्रदान करने के लिए लगभग 24,000 किलोमीटर का नवीनीकरण एवं लगभग 13000 किलोमीटर में विशेष मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य किया गया। इस प्रकार लगभग 37000 किलोमीटर लंबाई के मार्गों को नवीनीकृत किया गया।

वित्तीय वर्ष 2018-19 में पुन: समस्त मार्ग को गड्ढा मुक्त रखने की कार्ययोजना तैयार कर 3220 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई। वर्ष 2018-19 में लगभग 44376किलोमीटर लंबाई मे मार्ग गड्ढामुक्ति चिन्हित करते हुये शत-प्रतिशत लंबाई को गड्ढा मुक्त किया गया। केवल गड्ढा मुक्त कार्यों पर ही रुपया 184 करोड़ का व्यय किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2018-19 में लगभग 20100 किलोमीटर से अधिक लंबाई के मार्गों को नवीनीकृत किया गया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!