69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Sep, 2024 03:57 PM
69000 Teacher Recruitment Case: उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला मामले में आज यानी 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बड़ा झटका...
69000 Teacher Recruitment Case: उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला मामले में आज यानी 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है।
13 अगस्त को लखनऊ हाई कोर्ट ने दिया था फैसला
बता दें कि इस मामले में 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट डबल बेंच ने एक फैसले दिया था। जिसे अनारक्षित वर्ग के कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया है। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों और सरकार ने इस फैसले को सही माना हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी सरकार से इसका पालन किए जाने के लिए आग्रह भी किया। लेकिन सरकार इस पर आगे नहीं बढ़ पाई और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में सुना गया है।
नियुक्ति लिस्ट नए सिरे से जारी करने का आदेश स्थगित
इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षकों की नियुक्ति लिस्ट नए सिरे से जारी करने का हाई कोर्ट का आदेश फिलहाल स्थगित रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले के कानूनी पहलुओं को परख कर आदेश देगा। हाईकोर्ट ने आरक्षण नियमों का पालन न होने के आधार पर मेरिट लिस्ट रद्द कर दी थी। इसका असर लगभग 19000 ऐसे लोगों पर पड़ सकता है, जो 4 साल से नौकरी कर रहे हैं। कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा कि वह अधिकतम 7-7 पन्नों में अपनी लिखित दलीलें जमा करवा दें। कोर्ट ने इसके लिए 2 नोडल वकील तय किए। राज्य सरकार से भी जवाब दाखिल करने कहा है।
यह भी पढ़ेंः 'यूपी में अपराधी को संरक्षण और निर्दोष को प्रताड़ना...' प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी को संरक्षण और निर्दोष को प्रताड़ना मिल रही है। उन्होंने रविवार देर शाम फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये लुटेरों की जगह निर्दोष को ही गैरकानूनी तरीके से फंसाने का आरोप लगाते हुए रायबरेली पुलिस को लताड़ लगाई है।
Related Story
श्री कृष्ण जन्मभूमि केस: हाई कोर्ट में हिंदू पक्ष ने कहा- प्रत्येक दिन हो सुनवाई, आगली तारीख 30...
पूर्व सीओ जियाउल हक हत्याकांड में CBI स्पेशल कोर्ट का बड़ा फैसला, 10 आरोपी दोषी करार
Lucknow News: सुप्रीम कोर्ट के बाद अब अतुल की मदद को आगे आई UP सरकार, बिना फीस के नहीं हो पाया था...
शिक्षक के पूरे परिवार की हत्या करने वाले आरोपी को अब सता रहा मौत का डर, पुलिस से लगा रहा यह गुहार
Hathras Stampede Case: अदालत में पेश हुए आरोपी, 9 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई
Banda News: युवक की हत्या के दोषी 3 सगे भाइयों को उम्रकैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Moradabad News: हाय रे स्टूडेंट्स! एआई से बनाई महिला शिक्षक की अश्लील फोटो की वायरल, 9वीं कक्षा के...
Prayagraj के प्रमुख मंदिरों में बाहर से मिष्ठान प्रसाद लाने पर रोक; अब प्रसाद के रूप में इन चीजों...
'सरकार देश में गायों की हत्याओं पर रोक लगा', स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने की धर्मसभा, गौ...
Gorakhpur News: पिता ने फांसी लगाने से रोका तो बौखला उठा बेटा, ईंट से कूंच-कूंचकर मार डाला