हरिद्वार में बोले राहुल गांधी- अगर हमारी सरकार आती है तो हम राज्य में देंगे 4 लाख नौकरियां

Edited By Nitika,Updated: 10 Feb, 2022 02:48 PM

statement of rahul gandhi in haridwar

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हरिद्वार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम राज्य में 4 लाख नौकरियां देंगे। हम 5 लाख गरीब परिवारों को हर साल 40,000 रुपए उनके बैंक खाते में डलवाएंगे।

 

हरिद्वारः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हरिद्वार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम राज्य में 4 लाख नौकरियां देंगे। हम 5 लाख गरीब परिवारों को हर साल 40,000 रुपए उनके बैंक खाते में डलवाएंगे। हम एंबुलेंस, मोटरसाइकिल और ड्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को आपके घर तक पहुंचाएंगे। 

PunjabKesari
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आप लोगों की सरकार लाएगी। साथ ही केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं है वहां राजा बैठा हुआ है। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए। हमें गरीब जनता की, किसानों की, छोटे व्यापारी और छोटे लघु व्यापारियों की और युवाओं को रोज़गार दिलवाने वाली सरकार चाहिए।

वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी को लगता है कि उनसे सबको डर लगता है। उनको लगता है कि ईडी, सीबीआई से वह किसी को भी दबा देंगे। मुझे उनसे डर नहीं लगता। मुझे उल्टा उनके अहंकार को देखकर हसी आती है। वह देश से कहते हैं कि पिछले 70 सालों में कुछ नहीं हुआ। यह सड़कें, फैक्ट्री, ट्रेन सब जादू से बनी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!