Shahjahanpur News: गर्रा नदी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबकर मौत, मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 May, 2024 11:15 AM

shahjahanpur news 3 children who went to bathe in garra river drowned

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शनिवार को गर्रा नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शनिवार को एक न्यूज...

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शनिवार को गर्रा नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि थाना सेहरामऊ अंतर्गत परसनिया गांव में रहने वाले चार बच्चे दोपहर गांव के पास बहने वाली गर्रा नदी में नहाने गए थे और नहाने के दौरान यह बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

गर्रा नदी में गए थे नहाने, 3 बच्चों की डूबकर मौत
उन्होंने बताया कि इसी बीच एक बच्चा पानी से बाहर निकल कर आया और उसने बच्चों के गहरे पानी में डूबने की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक गहरे पानी में तीन बच्चे डूब गए थे। कुमार ने बताया कि तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान शिवम (10), हरेंद्र (12) और इनके चचेरे भाई शिशुपाल (11) के रूप में हुई है। शिवम और हरेंद्र दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!