Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Mar, 2025 02:34 PM

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां हाईकोर्ट ने एक युवक को 6 महीने बाद सशर्त जमानत दे दी है, जोकि एक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में था। आरोप है कि युवक ने युवती...
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां हाईकोर्ट ने एक युवक को 6 महीने बाद सशर्त जमानत दे दी है, जोकि एक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में था। आरोप है कि युवक ने युवती को पुलिस में भर्ती करवाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला राजस्थान के सीकर जिले का है, जहां नरेश मीणा नाम के युवक के खिलाफ युवती ने 21 सितंबर 2024 को खंदौली थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। युवती का कहना है कि नरेश ने उसे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया। दोनों के बीच 9 लाख रुपए में बात तय हुई और नरेश ने 17 फरवरी, 2024 को युवती को परीक्षा के लिए आगरा बुलाया।
दुष्कर्म के दौरान बनाया अश्लील वीडियो
आगरा पहुंचने पर, नरेश ने युवती को मेडिकल पास कराने का बहाना बनाकर एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। नरेश ने इस दौरान अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो नरेश ने उस वीडियो को इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया।
3 महीने में शादी करने के अल्टीमेटम पर कोर्ट ने दी जमानत
पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जिला जज विवेक संगल ने तीन अक्टूबर, 2024 को नरेश की जमानत याचिका को गंभीर और घृणित मामला मानते हुए अस्वीकृत कर दिया था। इसके बाद नरेश ने हाईकोर्ट में जमानत की अपील की, जिसमें दोनों पक्षों ने शादी करने पर सहमति जताई। हाईकोर्ट ने नरेश को जमानत देते हुए यह शर्त रखी है कि उसे जेल से रिहा होने के तीन महीने के अंदर पीड़िता से विवाह करना होगा।