Couple ने बनाया ऐसा वीडियो...हो गया वायरल; परिवार वालों को मजबूरन करानी पड़ी शादी

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Dec, 2025 12:44 PM

the couple made a video that went viral forcing their

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में युवती अपने प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने की बात कहती नजर आई...

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में युवती अपने प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने की बात कहती नजर आई। युवक भी साफ तौर पर कहता दिखा कि वह युवती की इच्छा के अनुसार उसके साथ रहना चाहता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है।

एक ही समुदाय के हैं युवक-युवती 
दोनों युवक-युवती बालिग हैं और एक ही समुदाय से हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यह बात दोनों के परिवारों तक पहुंची। शुरुआत में परिजन चिंतित हुए और उन्हें लगा कि युवती को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। लेकिन वीडियो देखने के बाद साफ हो गया कि युवती अपनी मर्जी से गई थी।

चर्चा का विषय बनी प्रेम कहानी 
मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र का है। सच्चाई सामने आने के बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से सामाजिक विवाद से बचने का फैसला किया और दोनों का निकाह कराने पर राजी हो गए। परिवार के बुजुर्गों, मौलवियों और समाज के लोगों की मौजूदगी में निकाह की रस्म पूरी कराई गई। निकाह के बाद युवती अपने पति के साथ उसके घर चली गई। युवक स्थानीय बाजार में कपड़ों की दुकान पर काम करता है, वहीं दोनों की जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। अब शादी के बाद दोनों परिवार इस फैसले से संतुष्ट हैं। यह प्रेम कहानी अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!