Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Nov, 2024 03:22 PM
Meerut News: कहते हैं कि एक मां अपने बच्चों की हर गलती को माफ कर देती है। लेकिन मेरठ में एक ऐसा सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई सकते में है। जहां बेटी के धर्म परिवर्तन कर लव मैरिज करने पर एक मां का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच...
Meerut News(आदिल रहमान): कहते हैं कि एक मां अपने बच्चों की हर गलती को माफ कर देती है। लेकिन मेरठ में एक ऐसा सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर कोई सकते में है। जहां बेटी के धर्म परिवर्तन कर लव मैरिज करने पर एक मां का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और मां ने उसके हिस्से की जमीन बेच डाली। इतना ही नहीं मां पर आरोप है कि उसने अपनी बालिग बेटी को नाबालिग दिखाते हुए उसका फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाया और उस फर्जी आधार कार्ड के ज़रिए मां ने अपनी बेटी की जमीन बेच डाली। जहां पीड़ित ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी मां के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
दरअसल , मेरठ के एसएसपी ऑफिस पर रुबीना उर्फ रूबी नाम की युवती ने न्याय के गुहार लगाई जोकि किठौर क्षेत्र के बहरोड़ा की रहने वाली है । रुबीना उर्फ रूबी ने बताया कि बीते दिनों उसने अपना धर्म परिवर्तन कर अर्जुन नाम के युवक के साथ शादी कर ली थी जिसके चलते उसकी मां उससे नाराज चल रही थी । पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पिता की गांव में 4 बीघा जमीन थी जोकि उसकी मां और उसकी 3 बहनों के नाम पर दर्ज थी।
बेटी का फर्जी आधार बनाकर मां ने बेच दी जमीन
पीड़िता का आरोप है कि उसने धर्म परिवर्तन कर अर्जुन से शादी करने के चलते उसकी मां ने अपनी बेटी रुबीना उर्फ रूबी का फर्जी आधार कार्ड तैयार करते हुए उसे नाबालिग दर्शाया और उसके हिस्से की जमीन बेच डाली। पीड़िता को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने मां से इसका विरोध दर्ज कराया जिसके चलते मां ने रुबीना उर्फ रूबी को गाली गलौज करते हुए मरवाने की धमकी दे डाली। जिसके चलते पीड़िता ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है । वहीं पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।