Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Mar, 2025 01:56 PM

Jalaun News: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कपासी गांव निवासी दीपेश पटेल की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। खास बात यह है कि दीपेश ने जर्मन लड़की जूलिया से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की है। जूलिया जर्मनी के लाइपट्सिग शहर की रहने वाली...
Jalaun News: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कपासी गांव निवासी दीपेश पटेल की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। खास बात यह है कि दीपेश ने जर्मन लड़की जूलिया से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की है। जूलिया जर्मनी के लाइपट्सिग शहर की रहने वाली हैं। दोनों की शादी उरई के एक रिसॉर्ट में हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दीपेश पटेल जर्मनी की एक कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। जर्मनी में काम करते हुए उनकी मुलाकात जूलिया से हुई और दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दीपेश ने अपनी शादी के बारे में परिवार से बात की, जिसके बाद परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए। पहले उनकी सगाई हुई और अब उरई में शादी संपन्न हुई।
हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी हुईं शादी की सभी रस्में
बताया जा रहा है कि शादी की सभी रस्में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी हुईं। जूलिया ने शादी के दिन लहंगा पहना था, जबकि दीपेश ने शेरवानी पहनी थी। दोनों ने 7 फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने का वचन लिया। शादी से पहले हल्दी और अन्य रस्में भी निभाई गईं। दीपेश के परिवारवाले इस शादी से बहुत खुश हैं।

जानिए, क्या कहना है दीपेश के पिता मानवेंद्र पटेल का?
दीपेश के पिता मानवेंद्र पटेल ने बताया कि दीपेश ढाई साल से जर्मनी में एक कंपनी में काम कर रहे हैं, और वहीं उनकी मुलाकात जूलिया से हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। जूलिया कई बार भारत आ चुकी हैं और दीपेश ने कुछ समय पहले अपनी मां क्रांति पटेल से जूलिया से शादी करने की बात की थी, जिसे उन्होंने मंजूरी दी। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार भी इस शादी के लिए राजी हो गए।

शादी के एक दिन पहले हुई मेंहदी की रस्म
बताया जा रहा है कि शादी के एक दिन पहले मेंहदी की रस्म हुई, जिसमें जूलिया के जर्मनी से आए दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी हिस्सा लिया। इस शादी की खास बात यह है कि जूलिया अब तक 3 बार भारत आ चुकी हैं और यहां की संस्कृति और सभ्यता में उनकी गहरी रुचि है। इसके साथ ही जूलिया हिंदी भी सीख रही हैं और अब थोड़ी बहुत हिंदी समझने और बोलने में सक्षम हैं। यह शादी दोनों परिवारों के लिए एक खास और यादगार मौका बन गई है, और अब सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।