Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Jul, 2025 02:26 PM

SiddharthNagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक अनोखी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपनी 25 साल की शादी और 4 बच्चों के बावजूद अपने ही रिश्ते के 25 साल के भांजे से प्यार कर लिया। दोनों ने बिना किसी को बताए कोर्ट में...
SiddharthNagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक अनोखी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपनी 25 साल की शादी और 4 बच्चों के बावजूद अपने ही रिश्ते के 25 साल के भांजे से प्यार कर लिया। दोनों ने बिना किसी को बताए कोर्ट में शादी कर ली और साथ रहने लगे। बाद में गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां महिला के पति ने बड़ा दिल दिखाते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी।
25 साल की शादी और 4 बच्चे
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक महिला की शादी करीब 25 साल पहले पड़ोसी गांव के युवक से हुई थी। उनके 4 बच्चे हैं — 2 बेटियां और 2 बेटे, जिनकी उम्र 20, 18, 17 और 10 साल है। पति अक्सर काम की तलाश में घर से बाहर रहता था। इस दौरान उसका 25 साल का भांजा घर आने-जाने लगा। धीरे-धीरे भांजे और महिला के बीच बातचीत बढ़ी और प्यार हो गया।
बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में महिला ने अपने प्रेमी भांजे से कोर्ट मैरिज कर ली और अपने पति व बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने चली गई। पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और प्रशासन से मदद मांगी। कुछ समय बाद महिला वापस अपने पति के पास लौट आई, लेकिन प्रेमी ने थाने में तहरीर दी कि महिला अब उसके साथ रहना नहीं चाहती जबकि दोनों की कोर्ट मैरिज हो चुकी है। इसके कुछ दिन बाद महिला फिर से प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पंचायत में पति ने दिखाया बड़ा दिल
बीते रविवार को महिला अपने प्रेमी के साथ गांव वापस आई और गांव के खुले स्थान पर पंचायत हुई। पंचायत में महिला ने कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है और कोर्ट मैरिज के कागजात भी दिखाए। महिला ने साफ कहा कि वह अपने फैसले पर अडिग है और किसी के दबाव में नहीं है। पति ने परंपरा और भावनाओं को छोड़कर पंचायत में मान लिया कि वह पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने से रोक नहीं सकता।
थाना प्रभारी का बयान
भवानीगंज थाने के प्रभारी ने मीडिया को बताया कि महिला ने खुद थाने पर आकर कोर्ट मैरिज की बात कही और कहा कि अब वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है। थाने में दस्तावेजों की पुष्टि के बाद महिला को जाने दिया गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने अपनी भूमिका निभाई और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाने की कोशिश की। यह मामला सिद्धार्थनगर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां परिवार, समाज और कानून की जटिलताओं को लेकर लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं।