Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jul, 2025 03:07 PM

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज (3 जुलाई) को आजमगढ़ दौरे पर है। यहां पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। कार्यक्रम के दौरान एक युवक मंच के निकट पहुंच गया, जिसके बाद मंच मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं में...
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज (3 जुलाई) को आजमगढ़ दौरे पर है। यहां पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। कार्यक्रम के दौरान एक युवक मंच के निकट पहुंच गया, जिसके बाद मंच मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने युवक को पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक कई सुरक्षा घेरे पार करते हुए मंच के करीब तक पहुंच गया था। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया। घटना के बाद कार्यक्रम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं इस घटना को सपा ने बड़ी साजिश बताया है।

सपा ने प्रशासन पर साधा निशाना
घटना के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षा में लापरवाही का मामला है। पार्टी नेताओं ने इसे एक "सुनियोजित साजिश" करार दिया और आरोप लगाया कि प्रशासन सरकार के इशारे पर कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में बताया और कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल युवक की पहचान और उसकी मंशा को लेकर जांच जारी है।
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में कार्यक्रमों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं। एक वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि अगर समय रहते युवक को नहीं रोका जाता, तो गंभीर घटना हो सकती थी। फिलहाल किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है।